India skipper Virat Kohli was at loss of words to describe his team’s horror batting display after the defeat in the first Test against Australia at the Adelaide Oval. India were on the driver’s seat when day three started on Friday. Having taken a handy lead of 53 runs in the first innings, India started the day on 9 for 1. And it did not take long for India’s batting to explode. India’s batsmen fell like a pack of cards as they were all out for a paltry 36. It is now India’s lowest total in Tests, lower than the 42 they had scored against England way back in 1974. Not a single batsman managed to touch the double-digit mark during the horror batting collapse.
एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया. जहाँ, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को आठ विकेटों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में जीत के लिए 90 रनों का टार्गेट मिला था. और मेजबान टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को पूरा कर लिया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जो बर्न्स ने पचासा भी लगाया. जबकि हेजलवुड ने दूसरी पारी में आठ रन खर्च कर पांच विकेट अपने नाम किये. वहीँ, पैट कमिंस ने चार विकेट हासिलकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर ही तोड़ दी. टिम पेन को 73 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. बहरहाल, इस मैच में बहुत से उतार चढ़ाव देखने को मिले. आइये बात करते हैं भारत की हार की तीन वजहों के बारे में.
#TeamIndia #INDvsAUS #Adelaide